विवाद के बीच ट्विटर ने अपनी वेबसाइट से हटाया भारत का गलत नक्शा

नई दिल्ली: 

ट्विटर ने अपनी वेबसाइट से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश दिखाने वाले भारत के एक गलत नक्शे को हटा दिया है. नक्शे को लेकर हुए विवाद के बाद इस सोशल मीडिया प्लेफॉर्म के ख‍िलाफ कार्रवाई की मांग हो रही थी. बता दें कि ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत के नक्शे से बाहर दिखाया था, जिसे लेकर सरकार द्वारा उसके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जा सकती थी.

ट्विटर ने जो नक्‍शा दिखाया था उसमें जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख को अलग देश के तौर पर दिखाया गया था. यह नक्‍शा ट्विटर के “Tweep Life”  सेक्‍शन के अंतर्गत सामने आया था, इसमें  जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख को भारत के बाहर दिखाया गया था. विकृत नक्‍शे की ओर एक ट्विटर यूजर ने ध्‍यान दिलाया और इस मामले में लोगों की तल्‍ख रिएक्‍शन सामने आए.

सूत्रों ने बताया था कि इस मामले में सरकार बेहद सख्‍त कार्रवाई कर सकती है. केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच चल रहे टकराव के अंतर्गत यह ताजा कड़ी है. नए आईटी नियमों को लेकर इससे पहले भी सरकार और ट्विटर के बीच तीखी तकरार हो चुकी है. केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में सोशल मीडिया मंचों से कहा था कि वे “बोलने की आजादी” और “लोकतंत्र” पर भारत को भाषण न दें और दोहराया कि अगर “लाभ कमाने वाली ये कंपनियां” भारत में कमाई करना चाहती हैं तो उन्हें “भारत के संविधान और भारतीय कानूनों” का पालन करना होगा.

एक कार्यक्रम में व्‍याख्‍यान देते हुए प्रसाद ने कहा था कि नए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) दिशानिर्देश सोशल मीडिया के इस्तेमाल से संबंधित नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया मंचों के “दुष्प्रयोग” और “गलत इस्तेमाल” से निपटते हैं. उन्होंने कहा था कि इन कानूनों का उद्देश्य सोशल मीडिया फर्मों पर सामग्री को विनियमित करना और फेसबुक, व्हाट्सऐप तथा ट्विटर जैसों को पोस्ट को शीघ्रता से हटाने के लिये किये गए कानूनी अनुरोधों तथा संदेशों के प्रवर्तकों का विवरण साझा करने के अनुरोधों के प्रति और जवाबदेह बनाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *