राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पैतृक गांव परौंख में अभिनंनद समारोह में पहुंच गए है. साथ ही प्रथम महिला सविता कोविंद भी मंच पर पहुंच गई हैं. इस मौके पर सीएम योगी ने राष्ट्रपति को अंग वस्त्र और रानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर भेंट की. वहीं राज्यपाल आनंदीबेन ने प्रथम महिला को शॉल भेंट की.
मंच पर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)
कानपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पैतृक गांव परौंख में आयोजित अभिनंनद समारोह में मंच पर पहुंच गए है. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मंत्री अजीत सिंह पाल समेत कई अन्य मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हुए है. इस मौके पर राष्ट्रपति के भाई प्यारे लाल ने मोती लाल गुप्ता को पितृ सम्मान दिया और उनकी भाभी विद्यावती ने सुशीला देवी को मातृ सम्मान दिया. इसके अलावा राष्ट्रपति के भाई राम स्वरूप भारती और शिव कुमार ने विमल कुमार अग्निहोत्री को गुरु सम्मान दिया.
परौंख गांव में राष्ट्रपति के स्वागत के लिए पंडाल में लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस दौरान लगभग डेढ़ हजार लोग समारोह स्थल पर मौजूद रहे. राष्ट्रपति के मंच पर आने से पहले स्क्वाड ने फाइनल चेकिंग की. जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंच पर पधारे. साथ ही प्रथम महिला सविता कोविंद भी मंच पर पहुंची. इस मौके पर सीएम योगी ने राष्ट्रपति को अंग वस्त्र और रानी लक्ष्मीबाई की पिक्चर भेंट की है. वहीं राज्यपाल आनंदीबेन ने प्रथम महिला को शॉल भेंट की. इसके अलावा देवेंद्र सिंह भोले ने सीएम योगी को अंग वस्त्र भेंट किया.
इस मौके पर मंत्री अजीत सिंह पाल ने मंच पर अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा कि राष्ट्रपति के आगमन पर हम धन्य हुए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जी के संज्ञान में लाना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री की नीति सबका साथ सबका विकास पर हम खरे उतरे है. इसके अलावा उन्होंने विकास मामले में यूपी को देश का रोल मॉडल बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है. कार्यक्रम के दौरान मंच पर राष्ट्रपति की मौजूदगी में गांव के बुजुर्गों का भी अभिनंनद किया गया.