जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी की घेराबंदी चालू है. पर बीजेपी को बागपत में झटका लगा है.
बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला है. सुबह बीजेपी में शामिल होने वाली रालोद उम्मीदवार ममता जयकिशोर ने दोपहर बाद पाला बदल लिया है.
रालोद-सपा के उम्मीदवार ममता जयकिशोर के पति ने रालोद कार्यालय में रोते हुए कहा कि सरकारी दबाव में उन्हें बीजेपी सांसद अपने साथ ले गए थे. फिलहाल वह और उनकी पत्नी कहीं नहीं जा रहे.
जिला पंचायत सदस्य चुनाव में भाजपा के 20 में से चार प्रत्याशी ही जीते थे. अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है. रालोद से ममता जयकिशोर और सपा से बबली देवी ही इस वर्ग से जीती थीं. बीजेपी के पास अध्यक्ष पद का प्रत्याशी भी नहीं था.