नेहा आनंद होंगी सपा प्रत्याशी
बाराबंकी। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सपा ने पहली बार जिला पंचायत सदस्य चुनीं गईं नेहा आनंद को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज की ओर से जारी पत्र में बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर नेहा आनंद को प्रत्याशी घोषित किया गया है। भाजपा-सपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। दोनों ओर से किए जा रहे जीत के दावों के चलते संघर्षपूर्ण मुकाबले के आसार बनते दिख रहे हैं।