ब्यूरो,
1 लाख के इनामी अरशद सहित 3 बदमाश मुठभेड़ में ढेर,
एसटीएफ इंस्पेक्टर घायल, अस्पताल में भर्ती
यूपी शामली/करनाल. 1 लाख के इनामी अरशद के खिलाफ लूट, डकैती व हत्या के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील के पेट मे दो गोली लगीं। उन्हें करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया है।
अरशद पुत्र जमील निवासी बाढ़ी माजरा, थाना गंगोह, सहारनपुर, मंजीत पुत्र मेहताब निवासी रोहट, थाना खरखौदा, सोनीपत, हरियाणा, सतीश पुत्र राजसिंह निवासी अशोक विहार, थाना मधुबन, करनाल मुठभेड़ में हुए ढेर
एनकाउंटर में ढेर चौथे बदमाश की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है।
यूपी के शामली जनपद में करनाल (हरियाणा) बॉर्डर पर आधी रात एनकाउंटर में 4 बदमाश ढेर। एक लाख का इनामी और मुस्तफा कग्गा गैंग का कुख्यात बदमाश अरशद और उसके तीन साथी मंजीत, सतीश और एक अज्ञात भी एनकाउंटर में मारे गए।
अरशद के संग मारा गया मनजीत 20 साल का सजायाफ़्ता मुजरिम था और पैरोल जंप कर अपराध में सक्रिय था। STF की मेरठ यूनिट और शामली पुलिस से बदमाशों की शामली के झिनझिना इलाके में हुई मुठभेड़। एनकाउंटर में STF के जांबाज इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भी गोलियां लगी हैं, सुनील को इलाज के लिए मेदांता गुरुग्राम में भर्ती कराया गया है।
एक लाख के इनामी अरशद के खिलाफ लूट, डकैती व हत्या के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। STF टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील के पेट मे दो गोली लगीं हैं। उन्हें करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया है।
मारे गए बदमाशों में अरशद बाढ़ी माजरा, थाना गंगोह, सहारनपुर का निवासी था जबकि मंजीत रोहट, थाना खरखौदा, सोनीपत, हरियाणा और सतीश अशोक विहार, थाना मधुबन, करनाल का था। एनकाउंटर में ढेर चौथे बदमाश की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है।