यूपी में अंबेडकर स्मारक बनाएगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। सत्ताधारी भाजपा भी अब उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर रणनीति बना रही है। आने वाले चुनाव के मद्देनजर भाजपा दलितों को लुभाने की कोशिश में है। भाजपा सरकार की ओर से चुनाव से पहले अंबेडकर स्मारक के निर्माण का ऐलान किया गया है। इस ऐलान के तहत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 25 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। लखनऊ के ऐशबाग में अंबेडकर स्मारक का निर्माण कराया जाएगा। स्मारक में 25 फीट अंबेडकर की प्रतिमा के अलावा कन्वेंशन सेंटर, पुस्तकालय और अन्य दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा सकती है