मुंबई:
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. पूर्व गृह मंत्री के घर पर सर्च ऑपरेशन के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब उनके निजी सचिव संजीव पलांडे और सहायक कुंदन शिंदे को गिरफ्तार किया है. ईडी ने कल शुक्रवार को अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर पर तलाशी अभियान चलाया था. अनिल देशमुख पर रेस्तरां और बार से हर महीने 100 करोड़ रुपये की उगाही कराने का आरोप है. मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटने के बाद परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा था कि देशमुख ने सचिन वाजे सहित कुछ पुलिस अधिकारियों को रेस्तरां और बार से हर महीने 100 करोड़ रुपये की उगाही करने का लक्ष्य दे रखा है. देशमुख ने इन आरोपों से इंकार किया था. प्रारंभिक जांच के आदेश के बाद देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद भाजपा ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि अब वसूली सरकार का खेल समाप्ती की और बढ़ रहा है. वसूली के गोरख धंधे में अनिल देशमुख मोहरा हैं. अन्य दोनों दलों के बड़े नेता भी जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे.