हमीरपुर…
धर्मांतरण का मामला आया सामने.
हमीरपुर से अपहृत दो युवतियां मुजफ्फरनगर से बरामद.
राठ कोतवाली क्षेत्र से अपहृत हुई थी युवतियां.
दोनों युवतियों को हमीरपुर पुलिस हमीरपुर लेकर पहुंच रही.
दरोगा दारा सिंह सहित महिला कॉन्स्टेबल के साथ आ रही युवतियां.
युवतियों से धर्मांतरण कर किया गया निकाह.
मई 2019 में एक युवती को बहलाफुसलाकर ले जाने का दर्ज हुआ था मुकदमा.
दूसरी युवती के अपहरण का 29 मई 2021 को दर्ज हुआ था मुकदमा.
मोनू खान और असद खान पर दर्ज हुआ था मुकदमा.
फेरी लगाने वाला वसीम हमीरपुर से ले गया था मुजफ्फरनगर.
एक युवती के निवास प्रमाण पत्र बनवाने पर खुला मामला.