डीआरडीओ ने उन्नत पिनाका रॉकेट का सफल परीक्षण किया, 45 किलोमीटर की दूरी तक टारगेट को कर सकता है नष्ट
शुक्रवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने स्वदेशी रूप से निर्मित पिनाका रॉकेट का सफल परीक्षण किया। यह स्वदेशी रॉकेट रॉकेट 45 किलोमीटर तक की दूरी पर टारगेट को नष्ट कर सकता है। DRDO ने बताया ओडिशा तट के पास चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से ये सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। जानकारी के अनुसार पिनाका रॉकेट्स को मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर से छोड़ा जाता है। यह लॉन्चर केवल 44 सेकेंड्स में 12 रॉकेट्स दागने की क्षमता रखता है। इसको भगवान शंकर के धनुष ‘पिनाक’ के नाम पर विकसित किया गया है। इस मिसाइल सिस्टम को भारत और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर तैनात किया जा सकता है।