लखनऊ: वजीरगंज रिवर बैंक कॉलोनी में दो मंजिला जर्जर मकान गिरा, एक की मौत

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के वजीरगंज रिवर बैंक कॉलोनी में बुधवार को दो मंजिला जर्जर मकान गिर गया.  सुबह-सुबह हुए इस हादसे में 22 वर्षीय एक युवक मलबे के नीचे दब गया. स्थानीय लोगों ने युवक को मलबे से निकाला, लेकिन हादसे में उस युवक की मौत हो गई. बाद में लोगों को पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

लखनऊ की रिवर बैंक कॉलोनी में एक दो मंजिला मकान काफी जर्जर हालत में था. बुधवार की सुबह मकान भरभराकर गिर गया. हादसे में रायबरेली बछरांवा निवासी गौरव त्रिवेदी (23) पुत्र राधारमण त्रिवेदी की मलबे में दब कर मौत हुई. गौरव राजाजीपुरम स्थित रिलांयस जियो सर्विस सेंटर पर काम करता था. वह चाचा ज्ञानी त्रिवेदी के साथ रिवर बैंक गोमती सदन मकान संख्या 47 में रहता था. लोगों ने आरोप लगाया है कि मकानों के जर्जर होने की शिकायत लगातार लोग नगर निगम से कर रहे थे.

इसके बावजूद इसकी मरम्मत नहीं कराई गई. जिसके चलते हादसा हुआ है.सुबह मकान की गिरने की आवाज से सुनकर पड़ोसी डर गए. लोगों के अनुसार, घर गिरने की आवाज तेज हुई थी, जो काफी तक सुनी जा सकी. आवाज सुनने के बाद पड़ोसी मलबे की तरफ भागे, बातचीत करने पर लोगों को पता चला कि मलबे में गौरव दबा गया है. स्थानीय लोग गौरब को मलबे से निकालने के लिए स्वय ही लग गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *