आगरा में बर्थडे पार्टी कर लौट रहे दोस्तों की कार डिवाइडर पर चढ़ी, चार की मौत
आगरा के इनर रिंग रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। टोल प्लाजा के पास रहनकलां पर टायर फटने से तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसा इतना भीषण था कि सभी कार सवार युवा अंदर ही फंसे रह गए। हादसे में चार की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। सभी को कार से बाहर निकालकर निजी अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक चार युवा दम तोड़ चुके थे।
बताया जा रहा है कि सभी युवा बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। डिवाइडर पर स्कॉर्पियो के चढ़ने से सभी युवा कार के अंदर ही फंसे रह गए और बाहर नहीं निकाल पाए। ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो की खिड़की कटवाकर उन्हें बाहर निकाला। हालांकि तब तक चार की मौत हो चुकी थी। चार मृतकों में से तीन आगरा के ताजगंज और एक सदर क्षेत्र का रहने वाला है।