हाथी का बच्चा नदी में नहाकर कर रहा था मस्ती, देखें कैसे चिंता कर रही मां
गर्मियों में नहाना सभी को अच्छा लगता है फिर वो इंसान हो या जानवर। ऐसे में हाथियों के नहाने के वीडियो इंटरनेट पर खूब देखने को मिलते हैं। जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है। ऐसा ही एक प्यारा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हाथी के बच्चे अपनी मां के साथ बड़ी मस्ती कर रहे हैं और नदी मे नहा रहे हैं। वीडियो में हथिनि अपने बच्चों की चिंता में साफ देखी जा सकती है।
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) की अधिकारी सुधा रामन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। 2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो को 25 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो के शुरू में दो हाथी और एक हाथी का बच्चा नदी किनारे खड़े दिखाई देते हैं. धीरे-धीरे बच्चा बड़े हाथियों के साथ नदी में बढ़ता है और पानी के साथ मस्ती करता हुआ दिखाई देता है. लेकिन हथिनि इस दौरान लगातार बच्चे का ख्याल रखती है. वीडियो को पोस् करते हुए सुधा रामन ने लिखा है, “हाथियों की मांएं अपने बच्चों की थोड़ी ज्यादा चिंता करती है. वो कभी अपने बच्चे को अकेले नहीं जाने देतीं जब तक उन्हें भरोसा न हो जाए कि वातावरण सुरक्षित है।”