New Delhi…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कोरोना पर एक श्वेतपत्र (व्हाइट पेपर जारी किया.
इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि कोरोना पर जो हम श्वेत पत्र लाए हैं इसका मक़सद सरकार की तरफ़ उँगली उठाना नहीं है.
उन्होंने कहा कि कोरोना की 3rd wave आएगी इसीलिए सरकार को पूरी तैयारी करनी चाहिए.
कोरोना की तीसरी लहर के बाद भी कोरोना रूकने वाला नहीं है. उसके बाद भी वाइरस आता रहेगा.
कोरोना आर्थिक और सामाजिक बीमारी भी है।
लोगों को आर्थिक सहायता दी जाए।
हमने न्याय का नाम दिया है। प्रधानमंत्री जी चाहे तो नाम बदल सकते है लेकिन लोगों को आर्थिक मदद दी जाए – @RahulGandhi.
पहले वेव के दौरान वैज्ञानिकों ने दूसरे वेव की बात की थी. लेकिन सरकार की तैयारी उस हिसाब से नहीं रही. आज भी हम वहीं खड़े हैं. दुनिया को पता है कि थर्ड वेव आने जा रही है. हम कह रहे हैं कि सरकार को तीसरे वेव के लिए पूरी तैयारी करनी चाहिए. श्वेत पत्र का हमारा लक्ष्य ये है : @RahulGandhi…