जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर मना खुशहाल परिवार दिवस

जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर मना खुशहाल परिवार दिवस
लाभार्थियों को परिवार नियोजन के बारे में मिला उचित परामर्श
सीमित परिवार के उद्देश्य के हर माह की 21 तारीख को होता है आयोजन
वाराणसी।

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है । इसी के तहत सोमवार को जिले की समस्त ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि सोमवार को जिले के समस्त ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर उत्साहपूर्वक खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इस आयोजन में परिवार नियोजन के साधन कंडोम, माला-एन, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली का वितरण किया गया। इसके साथ ही स्वस्थ और खुशहाल परिवार के लिये दंपति को नसबंदी आदि साधनों को अपनाने के बारे में प्रेरित भी किया गया।
जिला कार्यक्रम प्रबन्धक (डीपीएम) संतोष सिंह ने बताया कि ब्लॉकों में संचालित होने वाले स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेन्द्रों एवं समस्त ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) सत्र पर परिवार नियोजन के प्रति एएनएम, सीएचओ, आशा संगिनी एवं आशा के माध्यम से समुदाय में लोगों को जागरूक किया गया एवं साथ ही अधिक से अधिक लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सेवाएं भी दी गईं ।
जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक (डीसीपीएम) रमेश कुमार वर्मा व यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि आज पूरे कार्यक्रम के दौरान जनपद के सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर अंतरा, छाया, आईयूसीडी (IUCD), पीपीआईयूसीडी (PPIUCD), कंडोम आदि की सुविधाएं लाभार्थियों को दी गईं। इसके साथ ही आगामी दिवसों में आयोजित नसबंदी शिविरों में पुरुष व महिला नसबंदी के लिए भी प्रेरित किया गया । उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले दम्पति को बताया कि पुरुष नसबंदी पर लाभार्थी को 2000 रुपये और महिला नसबंदी पर 1400 रुपये प्रतिपूर्ति राशि विभाग के द्वारा दी जाती है।

नीति आयोग के आदर्श ब्लॉक सेवापुरी में 16 अंतरा, 14 छाया, 1 आईयूसीडी (IUCD), 12 माला एन, 200 कंडोम की सुविधाएं लाभार्थियों को दी गईं ।
यह कहना है लाभार्थियों का –
ग्राम बलुआ बड़ागांव निवासी लाभार्थी विभा (29) पत्नी जितेंद्र ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर मिल रही सुविधाएं बहुत ही लाभदायक हैं।
चोलापुर निवासी लाभार्थी सुमन देवी (27) ने बताया कि दो बच्चों में कम से कम तीन साल के अंतर के लिए उन्हें अंतरा के लिये आशा ने बताया जिसका उन्होने लाभ लिया। यह विधि सुरक्षित और आरामदायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *