जनपद के विभिन्न्न स्थानों पर किए गये 6703 कोरोना टेस्ट, ग्रामीण क्षेत्रों में 2589 लोगों की हुई कोरोना जांच

जनपद के विभिन्न्न स्थानों पर किए गये 6703 कोरोना टेस्ट
ग्रामीण क्षेत्रों में 2589 लोगों की हुई कोरोना जांच

वाराणसी। जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में सोमवार को जनपद के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के स्टेटिक बूथों, स्टेशनों एवं अन्य चिकित्सा इकाइयों पर 6703 कोरोना एंटीजन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए । इस क्रम में सीएचसी आरजीलाइन में कुल 192 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 96 आरटीपीसीआर तथा 96 एंटीजन टेस्ट किये गये। सीएचसी चोलापुर में कुल 290 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 145 आरटीपीसीआर तथा 145 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी पिंडरा में 418 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 259 आरटीपीसीआर तथा 159 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी चिरईगाँव में कुल 220 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 110 आरटीपीसीआर तथा 110 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी हरहुआ में कुल 226 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 113 आरटीपीसीआर व 113 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी बड़ागाँव में कुल 391 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 244 आरटीपीसीआर तथा 147 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी काशी विद्यापीठ में 544 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 336 आरटीपीसीआर तथा 208 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी सेवापुरी में 308 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 158 आरटीपीसीआर तथा 158 एंटीजन टेस्ट किये गये। इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में 2589 कोरोना जांच की गयी।

इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बने स्टेटिक बूथों पर 1996 कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें से 1169 आरटीपीसीआर एवं 827 एंटीजन टेस्ट किए गए । इसके साथ ही बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय में 190 मरीजों, एसएसपीजी चिकित्सालय में 158 मरीजों तथा एलबीएस रामनगर में 198 मरीजों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। कैंट रेलवे स्टेशन में 314 यात्रियों, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन में 94 यात्रियों, सिटी स्टेशन में 81 यात्रियों, बस स्टेशन में 70 यात्रियों, जिला जेल में 09 तथा मोबाइल टीम के 19 कर्मियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये । वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिये बीएचयू सर सुन्दरलाल चिकित्सालय से 190 मरीजों, एसएसपीजी चिकित्सालय से 158 मरीजों, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर से 198 मरीजों, कैंट रेलवे स्टेशन से 95 यात्रियों तथा मोबाइल टीम से 19 कर्मियों के सैंपल भेजे गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *