लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भाजपा सरकार को कोरोना माहमारी में हुई मौतों को लेकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा सरकार पर कोरोना में हुई मौतों को छुपाने के आरोप भी लगाया हैं. साथ ही अखिलेश यादव ने श्रृंगवेरपुर के गंगा किनारे गाड़ी गई शवों की फोटो भी ट्विटर पर शेयर की हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज ट्वीट कर भाजपा सरकार पर तंज कसा हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कहा जाता है कि मृत्यु जीवन का सबसे बड़ा सच है लेकिन भाजपा सरकार उस सबसे बड़े सच को ही झुठलाने में लगी है. घोर निंदनीय! इसके साथ ही अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि सत्ता मिथ्या पर जितनी भी मिट्टी डाले लेकिन सत्य की बारिश सरा सच सामने ला देती है. इसके साथ ही उन्होंने #नहीं चाहिए भाजपा सरकार भी लगाया.
अखिलेश यादव इससे पहले भी भाजपा सरकार को कोरोना माहमारी में हुए मौतों को लेकर तंज कस चुके हैं. साथ ही शुरू से ही इसको लेकर भाजपा सरकार पर आक्रामक रहे हैं. इसके सर्च ही उन्होंने भाजपा सरकार पर कोरोना माहमारी में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी कई बार आरोप लगा चुके हैं.