यूपी पुलिस में एक से बढ़कर एक कारनामे —

मुरादाबाद

यूपी पुलिस में एक से बढ़कर एक कारनामे सामने आते रहते हैं। ताजा मामला यूपी के मुरादाबाद जिले का है। यहां पुलिस विभाग में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पांच साल से जीजा की जगह नौकरी करते हुए साले को पकड़ा गया है।
कोतवाली ठाकुरद्वारा में पीआरवी के वाहन संख्या 0281 पर तैनात कॉन्स्‍टेबल अनिल कुमार की जगह सुनील उर्फ सनी ड्यूटी कर रहा था। वह लगभग पांच साल से 112 पीआरवी पर ड्यूटी कर रहा था। इस फर्जीवाड़े की श‍िकायत की गई थी, जिसके आधार पर मामले की जांच शुरू हुई तो पुलिस विभाग की बहुत बड़ी चूक सामने आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *