कोविड 19 से बचाव सुरक्षा हेतु दिव्यांगों के लिए बने स्पेशल बूथ
कोविड 19 से बचाव सुरक्षा हेतु दिव्यांगों के लिए बने स्पेशल बूथ पर आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी के निर्देशानुसार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग वाराणसी के सहयोग से ई एसआई सी हॉस्पिटल पांडेयपुर में दिव्यांग जनों के टीकाकरण का प्रारंभ हुआ, तेज बारिश के चलते आज टीकाकरण कार्य प्रभावित हुआ लेकिन दिव्यांगजन मौके पर पहुँच टीका लगवाया,भोला प्रसाद को सर्वप्रथम टीकाकरण कर केंद्र का शुभारंभ किया गया, ज्ञात हो कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से 45 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग जनों को ईएस आईसी हॉस्पिटल पांडेपुर में टीकाकरण की व्यवस्था प्रतिदिन 10:00 से 4:00 तक रविवार को छोड़कर की गई है भोला प्रसाद का रजिस्ट्रेशन भी मौके पर ही पोर्टल पर किया गया इस अवसर पर जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश मिश्रा जी ने बताया कि वाराणसी में दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत संस्थानों को भी टीकाकरण के कार्य में लगाया जाएगा तथा इसका विस्तार करके इसे व्यापक बनाया जाएगा, दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा ने बताया कि 18 से 44 साल के दिव्यांग जनों को टीका लगाने का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा इसके लिए वह सरकार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता करेंगे इस अवसर पर प्रख्यात मनोचिकित्सक डॉक्टर तुलसीदास जी ने कहा कि दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले जितने भी संस्थाएं हैं वह सरकार के इस कदम के साथ हैं तथा घर घर जाकर एक एक दिव्यांग को टीका लगे इसकी चिंता करेंगी, ज्ञात हो कि 45 वर्ष से अधिक के कोई भी दिव्यांग व्यक्ति ईसीआईसी हॉस्पिटल में अपना आधार कार्ड लेकर जाकर टीकाकरण करा सकते हैं उनका पंजीकरण भी पोर्टल पर मौके पर ही किया जा रहा ह