जनपद के विभिन्न्न स्थानों पर किए गये 5917 कोरोना टेस्ट
ग्रामीण क्षेत्रों में 2107 लोगों की हुई कोरोना जांच
वाराणासी–जिले में वृहस्पतिवार (17 जून 2021) को लिए गए सैम्पल में शुक्रवार (18 जून 2021) को एक बच्चा पॉजिटिव पाया गया।
वाराणसी,
जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में शुक्रवार को जनपद के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के स्टेटिक बूथों, स्टेशनों एवं अन्य चिकित्सा इकाइयों पर 5917 कोरोना एंटीजन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए । इस क्रम में सीएचसी आरजीलाइन में कुल 112 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 65 आरटीपीसीआर तथा 45 एंटीजन टेस्ट किये गये। सीएचसी चोलापुर में कुल 340 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 170 आरटीपीसीआर तथा 170 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी पिंडरा में 225 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 150 आरटीपीसीआर तथा 75 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी चिरईगाँव में कुल 270 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 152 आरटीपीसीआर तथा 118 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी हरहुआ में कुल 236 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 118 आरटीपीसीआर व 118 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी बड़ागाँव में कुल 106 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 55 आरटीपीसीआर तथा 51 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी काशी विद्यापीठ में 550 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 275 आरटीपीसीआर तथा 275 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी सेवापुरी में 268 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 164 आरटीपीसीआर तथा 104 एंटीजन टेस्ट किये गये। इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में 2107 कोरोना जांच की गयी।इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बने स्टेटिक बूथों पर 1989 कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें से 1231 आरटीपीसीआर एवं 758 एंटीजन टेस्ट किए गए । इसके साथ ही सर सुंदरलाल चिकित्सालय में 186 मरीजों तथा एलबीएस रामनगर में 139 मरीजों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। कैंट रेलवे स्टेशन में 234 यात्रियों, सिटी स्टेशन में 85 यात्रियों, बस स्टैंड में 40 यात्रियों, जिला जेल में 06 तथा मोबाइल टीम के 21 कर्मियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये । वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिये बीएचयू सर सुन्दरलाल चिकित्सालय से 186 मरीजों, एलबीएस रामनगर से 128 मरीजों, कैंट रेलवे स्टेशन से 50 यात्रियों तथा मोबाइल टीम से 21 कर्मियों के सैंपल भेजे गए ।