दिल्ली से बच्चा चोरी कर भाग रहे थे दंपत्ति, कानपुर में पुलिस ने पकड़ा, 3 अरेस्ट

दिल्ली से बच्चा चोरी कर भाग रहे दंपति को कानपुर पुलिस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस से पकड़ लिया. पुलिस ने बच्चे सहित तीन अभियुक्तों को पकड़ कर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है.

बच्चे सहित पकड़े गए तीनों आरोपियों के साथ हरबंश मोहाल थाना पुलिस

कानपुर. 6 दिन के नवजात को दिल्ली से चुराकर बिहार ले जा रहे दंपत्ति को हरबंश मोहाल थाना पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है. दंपत्ति को दिल्ली पुलिस की सूचना पर कानपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस से उतार लिया गया. बरामदगी के बाद हरबंश मोहाल पुलिस ने बच्चे और पकड़े गये तीनों अभियुक्तों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है.

जानकारी के अनुसार दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में मंगलवार को एक व्यक्ति ने बच्चा चोरी होने की एफआईआर लिखाई. व्यक्ति मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. वह हरियाणा के गुड़गांव में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता है. व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने छह दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया था. उसने बताया कि वह आरोपी को पहले से जानता है. एक दिन आरोपी हरिपाल अपने दोस्त रमन के साथ व्यक्ति के घर आया और बोला तुम पत्नी और बच्चे को लेकर मेरे घर दिल्ली में चलकर रहो. इस पर व्यक्ति अपने परिवार को लेकर आरोपी हरिपाल के दिल्ली स्थित घर में आ गया. रात को सोने के बाद जब वह सुबह उठा तो उसका छह दिन का बच्चा पत्नी के पास नहीं था. घर पर हरिपाल और रमन भी नहीं थे. दोनों को फोन किया उनके फोन भी बंद थे. इस पर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस किया तो पता चला कि बच्चे को स्वंतत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस से लेकर बिहार के लिए निकल चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *