यूपी सरकार ने लखनऊ के चार डीसीपी अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. बदलाव के बाद सोमेन वर्मा को पश्चिमी जोन का डीसीपी बनाया गया है. तो वहीं डीसीपी उत्तरी रहे रईश अख्तर की कमान सौंपी गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ के चार आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. प्रशासनिक फेरबदल में सरकार ने राज्य के चार डीसीपी के कार्य क्षेत्र को बदलाव किया है. इससे पहले सरकार ने सोमवार की रात छह एसडीएम आधिकारियों का तबादला किया था. लेकिन बाद में एक एसडीएम के ट्रांसफर को निरस्त कर दिया.
सरकार ने फेरबदल करते हुए उत्तरी लखनऊ डीसीपी रईश अख्तर को यातायात की कमान सौंपी गई है. तो ख्याति गर्ग को मध्य ज़ोन की कमान संभालने के लिए कहा गया है. पश्चिम लखनऊ के डीसीपी रहे देवेश पांडेय को उत्तरी जोन का जिम्मा दिया गया है. जबकि मध्य जोन के डीसीपी सोमेन वर्मा को पश्चिमी जोन लखनऊ का डीसीपी बनाया गया है.सरकार ने सोमवार की आधी रात को यूपी के 6 एसडीएम का तबादला कर दिया था. लेकिन कुछ ही समय बाद एक एसडीएम के तबादले को निरस्त कर दिया गया.