कोरोना के कारण वर्क फ्रॉम होम कर रहे यूपी के तकरीबन 1.60 लाख प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक एक जुलाई से स्कूल जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने 30 मई के शासनादेश के क्रम में 14 जून को जारी आदेश में शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्यों के लिए स्कूल जाने की अनुमति दे दी है।
हालांकि अग्रिम आदेश तक छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं आएंगे। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों और मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में लिखा है कि कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों के वितरण के लिए शिक्षकों को स्कूल जाने की अनुमति दी जाती है। परिषदीय स्कूलों में मिड-डे-मील की परिवर्तन लागत बच्चों एवं अभिभावकों के खाते में भेजने, ऑपरेशन कायाकल्प, मिशन प्रेरणा के तहत ई-पाठशाला का संचालन आदि कार्य समयबद्ध कराने के लिए ऐसा किया गया है।