युवक ने की आत्म हत्या

युवक ने की आत्म हत्या

Alok Verma, Awadh Kesari, Jaunpur

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के रेहारी गांव में बुधवार की सुबह युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के आत्मघाती कदम उठाने का मामला पूरी तरह साफ नहीं हो सका है। दबी जुबान मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस छानबीन कर रही है।
उक्त गांव के 28 वर्षीय धर्मराज सोनकर पुत्र बाबूलाल का शव घर में लगे टिन शेड में सपोर्ट के लिए लगाए गए बांस में गमछे से फंदे के सहारे लटका मिला। घर में कोहराम मच गया। पास-पड़ोस के लोग जुट गए। स्वजन जीवित होने की उम्मीद में फंदा खोलकर आनन-फानन कई प्राइवेट अस्पतालों में ले गए। हर जगह से जवाब मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पहुंचाए। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *