दस हजार नए घर बनाए जायेंगे
Alok Verma, Awadh Kesari, Jaunpur.
जौनपुर। प्रधानमंत्री की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दस हजार नए आवास बनाए जाएंगे। इसमें उन पात्रों को शामिल किया जाएगा, जो प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के बाद भी अब तक छांव से वंचित हैं। शासन की ओर से उन पात्रों की सूची मांगी गई है, जिन्हें अभी तक आवास मुहैया नहीं हो सका है। इसके बाद जिले को लक्ष्य आवंटित किया जाएगा। शासन के निर्देश के आधार पर ब्लाकवार जानकारी जुटाई जा रही है। सूची बनने के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों से सत्यापन कराकर इसे अंतरिम रूप से शासन तक भेजी जाएगी। गतवर्ष 23 हजार छह सौ पात्रों का चयन प्रधानमंत्री आवास के लिए हुआ था, जो अभी निर्माणाधीन हैं।