17 लाख से कम हुए कोरोना के एक्टिव केस – लगातार 22वें दिन नए मामलों से ज्यादा हुई रिकवरी

देश में कोरोना संक्रमण से राहत का दौर जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर से बीते 24 घंटों में 1.32 लाख नए केस मिले हैं। इससे पहले गुरुवार को भी लगभग यही आंकड़ा था। इससे साफ है कि भले ही कोरोना के नए केसों में गिरावट नहीं है, लेकिन पिछले कई दिनों से स्थिरता का दौर जारी है। इसके साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या भी 17 लाख से कम होकर अब 16,35,993 ही रह गई है। पिछले 8 दिनों से लगातार 2 लाख से नीचे नए केस मिल रहे हैं, जो राहत का सबब है। गुरुवार को देश में एक्टिव केसों की संख्या में 77,420 की कमी आई है। एक तरफ देश में 1.32 लाख नए केस पिछले एक दिन में मिले हैं तो उसी अवधि में 2,07,071 लोग रिकवर हुए हैं।

हालांकि मौतों का आंकड़ा अब भी चिंता की वजह बना हुआ है। बीते एक दिन में 2,713 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,40,702 पर पहुंच गई है। देश में अब तक कोरोना से 2.65 करोड़ लोग रिकवर हो चुके हैं। बीते 22 दिनों से लगातार देश में नए केसों के मुकाबले रिकवर होने वाले लोगों की संख्या अधिक है। इसी के चलते लगातार देश में एक्टिव केसों की संख्या में कमी आई है। इसके साथ ही नेशनल रिकवरी रेट भी बढ़कर 93.08% हो गया है। वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट अब 7.27 फीसदी ही रह गया है। डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 6.38% ही रह गया है। पिछले 11 दिनों से लगातार यह 10 फीसदी से कम बना हुआ है। इस बीच टीकाकरण का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक 22.41 करोड़ कोरोना टीके लग चुके हैं। देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संकट से निपटने के लिए लागू पाबंदियों के चलते लगातार नए केसों में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा टीकाकरण के अभियान में तेजी से भी हालात सुधरे हैं। इसी के चलते अब दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों ने कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया है। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस राहत को हल्के में नहीं लेना चाहिए और पूरी सावधानी बरतनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *