यूपी की राजधानी लखनऊ में एक ही कोरोना मरीज में तीनों फंगस यानी व्हाइट, ब्लैक और येलो पाए गए. राजधानी अस्पताल के डॉक्टरों ने 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद मरीज को बचा लिया. मरीज एक महीने पहले कोराेना पॉजिटिव आया था.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के बाद एक ही मरीज में तीनों फंगस पाए जाने का पहला मामला सामने आया है. मरीज में तीनों फंगस यानी व्हाइट, ब्लैक और येलो मिले. राहत की बात है कि डॉक्टरों ने 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद मरीज को बचा लिया है. फैजाबाद निवासी सरस्वती यादव 1 महीने पहले कोरोना पॉजिटिव हुए और इलाज के बाद वह स्वस्थ्य हो गए थे, उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी.
जानकारी के अनुसार चेहरे में भारीपन होने के चलते सरस्वती यादव लखनऊ स्थित राजधानी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने फंगस होने की जांच की तो पता चला कि मरीज तीनों फंगस से पीड़ित हैं. इसके बाद डॉक्टरों ने मरीज कर उसे तीनों फंगस यानी व्हाइट, ब्लैक और येलो से बचाया.
राजधानी अस्पताल के हेड और नेक के सर्जन डॉक्टर अनुराग ने बताया कि यह मरीज फैजाबाद से आया था जिसे पोस्ट कोविड-19 से संबंधित शिकायत थी. मरीज के चेहरे में भारीपन था. इसके बाद मरीज की फंगस जांच हुआ तो पता चला कि मरीज व्हाइट, ब्लैक और येलो फंगस से पीड़ित हैं. डॉक्टर ने कहा कि यलो फंगस नार्मल टाइप में होता है, क्योंकि वह ब्लड के मिक्सचर और इन्फेक्शन से बन जाता है.
लखनऊ में कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद एक ही व्यक्ति के अंदर तीनों फंगस पाए जाने का पहला मामला सामना आया है. इससे पहले गाजियाबाद में एक ही व्यक्ति के अंदर तीनों फंगस पाए गए थे.