उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी के धौरहरा क्षेत्र के एक गांव में कोरोना संक्रमण को भूल कर, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए तिलक समारोह में बार बालाओं का डांस कराया गया। जिसमें हर्ष फायरिंग भी की गई। हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने वायरल वीडियो को देखकर दो लोगों को नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कोतवाली क्षेत्र के चिकनाजती गांव का बताया जाता है। जानकारी के अनुसार चिकनाजती गांव निवासी सुभाष वर्मा के घर मे मंगलवार को तिलक था। जिसमें नाच गाने का इंतजाम किया गया था। इसी दौरान नाच गाने में हर्ष फायरिंग की गई और उसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने वायरल वीडियो को देखकर आयोजक ओमप्रकाश व विपिन कुमार सहित दो लोगों के खिलाफ नामजद व एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही हर्ष फायरिंग करने वालों पर कारवाई की जाएगी।