लखनऊ विश्वविद्यालय केन्द्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत परास्नातक और परास्नातक प्रबन्धन के विषयों में छात्रों ने कोरोना महामारी एवं लाकडाउन होने के बावजूद बड़ी संख्या में आवेदन किए हैं। कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने बताया कि अभी स्नातक स्तर की परीक्षाओं पर शासन के निर्देशानुसार निर्णय होगा तो यह संख्या और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इसका कारण विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में विश्विद्यालय की बढ़ती उपस्थिति और रैंकिंग है।
उन्होंने कहा कि अकादमिक सत्र 2020-21 में लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक स्तर पर नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में अपने पूरे पाठ्यक्रम को चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम आधारित बनाया है। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 58 प्रतिशत अधिक अभ्यर्थियों ने परास्नातक के विभिन्न विषयों के लिए आवेदन किया है। पिछले वर्ष इस अवधि तक परास्नातक में 8822 आवेदन प्राप्त हुए थे जबकि इस वर्ष कोरोना लॉकडाउन के बावजूद 13963 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं । सबसे अधिक आवेदन एलएलबी विषय में प्राप्त हुए हैं। विश्वविद्यालय ने आवेदन की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है।