आंधी बारिश से मुरादाबाद से लखनऊ रेलमार्ग प्रभावित , 14 ट्रेनें रुकीं

मंगलवार की सुबह आंधी बारिश ने मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग पर भी असर डाला है। लखनऊ में बारिश से पैनल फेल होने से डाउन साइड की तमाम ट्रेनों को रुकना… 2 / 2 मंगलवार की सुबह आंधी बारिश ने मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग पर भी असर डाला है। लखनऊ में बारिश से पैनल फेल होने से डाउन साइड की तमाम ट्रेनों को रुकना…

मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता

मंगलवार की सुबह आंधी बारिश ने मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग पर भी असर डाला है। लखनऊ में बारिश से पैनल फेल होने से डाउन साइड की तमाम ट्रेनों को रुकना पड़ा। लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, बेगमपुरा के अलावा चार गुड्स ट्रेनों को लखनऊ के आउटर पर रुके रहना पड़ा। जबकि रही-सही कसर मुरादाबाद-कटघर के बीच ओएचई बाधित होने से पूरी हो गई। यहां नौचंदी, कुंभ, चंडीगढ़-लखनऊ इंटरसिटी समेत आधा दर्जन ट्रेनें है। मुरादाबाद यार्ड में कपूर कंपनी के पास इंटरसिटी के आगे आंधी से पेड़ गिर गया। जिससे ट्रेन का इंजन बच गया।

लखनऊ में पैनल फैल की घटना सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े छह बजे के बीच की है। मुरादाबाद से लखनऊ पहुंच रही ट्रेनों में सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लखनऊ मेल, एसी, बेगमपुरा व जनता के अलावा चार मालगाड़ियों एक घंटे से भी ज्यादा समय से रुकी रहीं। माना जा रहा है कि बारिश का पानी रेललाइन पर आने से सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया। लिहाजा आलम नगर, काकोरी समेत आसपास के स्टेशनों पर गाड़ियों की लाइन लग गई। कटघर में ओएचई ठप होने से मुरादाबाद पहुंच रही अप व डाउन साइड की ट्रेनें रुकी है। रात तीन बजे से लेकर रेल संचालन में बाधा आई। आधा घंटे तक तमाम ट्रेनें रुकीं रहीं। इनमें लखनऊ जा रही कुंभ,चंडीगढ़-लखनऊ इंटरसिटी, अप साइड की नौचंदी, लखनऊ मेल, चंडीगढ़ इंटरसिटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *