7 मई को है बुद्ध पूर्णिमा, जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

बुद्ध पूर्णिमा 2020: हिंदू पचांग के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा का पर्व कल यानी 7 मई को मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में बुद्ध पूर्णिमा का विशेष महत्व माना गया है। बैशाख महीने की पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्‍म हुआ था। भगवान बुद्ध को श्री हरि विष्‍णु का अवतार माना जाता है। माना जाता है कि इसी दिन उनको बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्‍ति हुई थी।

बुद्ध पूर्णिमा की तिथि और शुभ मुहूर्त 
बुद्ध पूर्णिमा की तिथि: 7 मई 2020
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 6 मई 2020 को शाम 7 बजकर 44 मिनट से 
पूर्णिमा तिथि समाप्‍त: 7 मई 2020 को शाम 04 बजकर 14 मिनट तक 

बुद्ध पूर्णिमा के दिन कैसे करें पूजा-
–सबसे पहले सूर्य उदय से पहले उठकर घर की साफ-सफाई कर लें।
–इसके बाद स्नान करके खुद पर गंगाजल का छिड़काव कर लें। 
–घर के मंदिर में विष्णु जी की प्रतिमा के सामने दीपक जलाकर उनकी पूजा करें। 
–घर के मुख्य द्वार पर हल्दी, रोली या कुमकुम से स्वस्तिक बनाकर वहां गंगाजल छिड़क दें। 
–पूजा करने के बाद गरीबों को भोजन करवाकर उन्हें कपड़े दान करें।
–अगर आपके घर में कोई पक्षी हो तो उसे बुद्ध पूर्णिमा के दिन आजाद कर दें।
–इसके बाद शाम को उगते चंद्रमा को जल अर्पित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *