वाराणसी के पॉश इलाकों में से एक जगतगंज के कैलगढ़ कॉलोनी में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक मकान के प्रथम तल पर चल रहे रैकेट का खुलासा करते हुए तीन युवतियों समेत छह लोगों को पकड़ा है। मकान का प्रथम तल किराए पर लिया गया था।
सेक्स रैकेट के लिए लड़कियां फोन का बुलाई जाती थी। फोन पर ही ग्राहकों से सौदा तय हो जाता था। गिरफ्तार युवतियों में एक प्रयागराज की और दो शहर क्षेत्र की हैं। गिरफ्तार युवकों में शिवपुर के लक्ष्मण पुर निवासी सोनू पटेल, चोलापुर के अतुल सिंह और रोहनिया के राजेश सिंह हैं।
एसीपी चेतगंज ने बताया कि कॉलोनी में किराए के मकान में सेक्स रैकेट संचालित था। यहां के लोगों की सूचना पर पुलिस ने रविवार की देर रात छापेमारी की थी। प्रथम तल के फ्लैट से आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की गई हैं। एसीपी ने कहा कि मकान मालिक को इस बारे में नहीं पता था। उन्होंने कहा कि मकान मालिक बिना सत्यापन कराए ही किराए पर कमरा दे रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि सत्यापन अवश्य कराएं।