समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरन सिंह जी की 34वीं पुण्यतिथि

समाजवादी पार्टी जनपद लखनऊ

       प्रकाशनार्थ

समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सरोजनी नगर के कैम्प कार्यालय पर किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरन सिंह जी की 34 वा पुण्यतिथि मनाई गई।


लखनऊ, 29 मई 2021
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी 34 वां पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सरोजनी नगर के कैम्प कार्यालय पर स्वर्गीय चौधरी चरन सिंह जी के चित्र पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयसिंह जयन्त एवं, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान , जिला उपाध्यक्ष अनिल पासी , जिला सचिव सुहागवती, जिला सचिव अकरम उर्फ बबलू, जिला मीडिया प्रभारी रमेश सिंह रवि, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शशिलेन्द्र यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पाल, व्यापार सभा के महासचिव विनय गुप्ता, आदि ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह ने अपने पूरे जीवनकाल में किसानों, मजदूरों, शोषितों, पीड़ितों, पिछड़ों एवं गरीबों के लिए संघर्ष किया और गांवों के विकास के लिए अनवरत प्रयास किये। उन्होंने समाज में पिछड़े एवं अल्पसंख्यकों को उनका हक दिलाने के साथ उन्हें सम्मान दिलाने के लिए भी अथक प्रयास किये। और चौधरी साहब ने पूरे जीवन जुल्म, अत्याचार, अन्याय, शोषण एवं तानाशाही के खिलाफ संघर्ष किया। चौधरी चरण सिंह जी के स्वपनों को पूरा करने के लिए उनकी नीतियों एवं सिद्धान्तों पर चलने का संकल्प लें यही उनकेे लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

रमेश सिंह रवि
जिला मीडिया प्रभारी, समाजवादी पार्टी जनपद लखनऊ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *