मुंबई से दरभंगा जा रहे स्पाइस जेट के एक विमान एसजी 944 को मौसम की खराबी की से बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। विमान में कुल 105 यात्री सवार थे।
विमान के दरभंगा एयरपोर्ट पर कई बार चक्कर काटने के बाद जब ईंधन समाप्त होने लगा तो दरभंगा एटीसी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर संपर्क किया। अधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद पायलट ने विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर दोपहर 2:12 बजे सकुशल उतारा। इसके बाद यात्रियों और क्रू मेंबर्स ने राहत की सांस ली। दरभंगा में मौसम साफ होने के बाद विमान ने शाम 3: 34 बजे उड़ान भरा और शाम साढ़े चार बजे दरभंगा पहुंचा। वहीं दूसरी ओर तूफान के असर को देखते हुए मुम्बई और दिल्ली से एक-एक फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। अहमदाबाद से दरभंगा की विमान सेवा भी रद कर दी गयी। एयरपोर्ट निदेशक विप्लव मंडल ने इसकी पुष्टि की। यास तूफान को लेकर दरभंगा में मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस वजह से शुक्रवार को भी विमान सेवा पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है।