लखनऊ। जनपदीय नोडल अधिकारी कोविड 19 डॉ रोशन जैकब द्वारा बताया गया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार प्रत्येक जिले में एक पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेंस कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए थे। जिसमें जनपदवासी कोविड उपचार से सम्बंधित समस्याओं/शिकायतों को दर्ज कराकर उसका निस्तारण करा सके। जिसके क्रम में जनपद लखनऊ में जिलाधिकारी द्वारा 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो कि निम्नवत है ;-
1) श्री सुनील कुमार -IV, स्पेशल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (कस्टम) 6387462917
2) डॉ समीर मिश्रा प्रो0 किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ 9839036117
3) कमाण्ड सेंटर प्रभारी श्री प्रभास कुमार मुख्य विकास अधिकारी 9454465461
नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त कमेटी के द्वारा जनपदवासी कोविड उपचार से सम्बंधित शिकायतों जैसे, सही उपचार न होना, अधिक धन की वसूली आदि/अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए उक्त कमेटी के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर सकते है।