लखनऊ –
हाईप्रोफाइल पार्थ श्रीवास्तव सुसाइड स्कैंडल…
पुष्पेंद्र सिंह और शैलजा पर एफआईआर.
मरने से पूर्व पार्थ ने डिक्लेरेशन दिया था.
डाइंग डिक्लेरेशन को ट्वीट किया था.
सीएम सोशल मीडिया सेल में तैनात था पार्थ.
सीएम सोशल मीडिया सेल में जानलेवा उत्पीड़न.
उत्पीड़न से परेशान होकर पार्थ ने आत्महत्या की.
लखनऊ पुलिस 3 दिन से FIR नहीं लिख रही थी.
दोनों आरोपी अबतक गिरफ्तार नहीं हुए.
डाइंग डिक्लेरेशन में कई और नाम दर्ज हैं.
घर वालों ने मीडिया में खुलकर बयान दिए थे.
इसके बाद भी पुलिस लीपापोती कर रही थी.
FIR तो लिखी लेकिन गिरफ्तारी किसी की नहीं…