(सू0वि0)आयुक्त वाणिज्यकर एवं नोडल अधिकारी ने किया बिसवां नगर पालिका कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

सीतापुर। (सू0वि0) आयुक्त वाणिज्यकर एवं जनपद की नोडल अधिकारी श्रीमती मिनिस्ती एस0 ने शुक्रवार को बिसवां में नगर पालिका क्षेत्र में बनाये गये कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका परिषद के सभागार में राजस्व, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों तथा निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक भी की। नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसवां एवं साण्डा का निरीक्षण किया तथा ग्राम पंचायत मोचकला में निगरानी समितियों के सदस्यों के साथ बैठक भी की।
नगर पालिका के सभागार में नोडल अधिकारी ने मोहल्ला निगरानी समिति से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना एवं उनके वार्डों की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मोहल्ला निगरानी समिति के अध्यक्षों से कोविड-19 दवा की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी ने खांसी, बुखार व सर्दी से पीड़ित मरीजों के बारे में पूछा। नोडल अधिकारी ने कोविड के अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों के स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। बैठक में उपस्थित डाक्टरों को निर्देशित किया कि आशा, ए0एन0एम0 एवं मेडिकल टीम को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराते रहें।

नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से टीकाकरण के बारे में जानकारी ली और प्लानिंग के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि क्षेत्र के लोगों की सहजता के साथ काउंसलिंग करते रहें, जिससे टीकाकरण अधिक से अधिक संख्या में हो सके। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं जिन स्थानों पर 05 या 05 से अधिक कोविड मरीज मिलें वहां क्लस्टर बनाते हुये अधिक सतर्कता बरती जाये। लोगों के बीच विशेष जागरूकता अभियान सभी संबंधित विभागों के समन्वय से चलाये जाने के निर्देश दिये। जिससे लोग कोरोना वायरस कोविड-19 से बच सकें एवं टीकाकरण के प्रति उनकी भ्रान्तियां समाप्त हों। लोगों को टीकाकरण के लिये अधिक से अधिक प्रेरित किया जाये।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसवां एवं साण्डा के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। प्रकाश, पंखा, पेयजल, स्वच्छता आदि का समुचित प्रबंध करते हुये दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाये। नोडल अधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि साण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपयुक्त स्थल चिन्हित करते हुये आपातकालीन सेवाएं अविलम्ब संचालित की जायें। एक्सरे मशीनों का संचालन तत्काल प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश दिये। जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि इमरजेंसी कक्ष के निर्माण हेतु संबंधित विभागों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही अविलम्ब करायें। उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि नियमित रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करते रहें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साण्डा में व्यवस्थाएं दुरूस्त किये जाने के कड़े निर्देश नोडल अधिकारी ने दिये।
ग्राम मोचकला में निगरानी समिति की सदस्यों को प्रेरित करते हुये कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव के लिये टीकाकरण अत्यन्त आवश्यक है इसलिये गांव में सभी को टीकाकरण के लिये प्रेरित करें। ग्राम प्रधानों को निर्देश दिये कि प्राथमिकता के आधार पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करें। जिन लोगों को टीका लग गया है उन्हें सम्मानित भी किया जाये जिससे और लोग भी प्रेरित हो सकें।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *