नाका पुलिस टीम ने अवैध पिस्टल दो मैगजीन के साथ फरार अपराधी को किया गिरफ्तार
अमित कश्यप
हंगामा टाइम्स न्यूज़ एजेंसी लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी नाका थाने की पुलिस ने फरार अपराधी सचिन कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय राम कुबेर शर्मा निवासी न्यू गुलिस्ता कॉलोनी थाना नाका लखनऊ प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। एक शातिर अपराधी को अवैध पिस्टल 32 बोर व दो मैगजीन चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आगे आपको बताते चलें कि उप निरीक्षक सतपाल सिंह व उप निरीक्षक आलोक कुमार चौधरी हमराह नवीन गौड़ व राकेश कुमार के साथ चौकी विजयनगर क्षेत्र में वाहन संदिग्ध चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली की फरार अपराधी सचिन कुमार शर्मा सफेद रंग की डस्टर कार जिसका नंबर यूपी 32 एफए 8111 काफी देर से विजय नगर मार्केट में चक्कर लगा रही है। तथा जो व्यक्ति उसे चला रहा है उसके पास एक अवैध पिस्टल भी है। अगर जल्दी किया जाए तो फरार अपराधी को पकड़ा जा सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और दबिश देकर फरार अपराधी रात्रि 12:00 बजे विजय नगर में स्थित यूपी मार्केट के पास से दबोच लिया।