मेरठ जिले में भले ही कोरोना का संक्रमण पिछले 72 घंटे में कम होता दिख रहा है, लेकिन गांवों में संक्रमण तेजी से बढ़ा है। जिले के कुल ऐक्टिव केस का 16 प्रतिशत से अधिक गांवों में है।
मेरठ जिले में 72 घंटे की रिपोर्ट के बाद अब 16 हजार 466 ऐक्टिव केस रह गए हैं। इनमें से 2647 केस ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। सबसे अधिक 454 ऐक्टिव मामले दौराला ब्लाक के विभिन्न गांवों में हैं। पांच मई के बाद से लगातार गांवों में सर्वे, टेस्टिंग हो रही है। दो से ढाई हजार सैंपल की जांच हो रही है। 16 और 17 मई को 300 से अधिक कोरोना के नए केस मिले। दौराला, मवाना, सरधना,जानीखुर्द ब्लाक कोरोना से सबसे अधिक संक्रमित हो चुका है।
यह है स्थिति
ब्लाक/पीएचसी एक्टिव केस
खरखौदा 164
हस्तिनापुर 110
दौराला 454
सरधना 324
जानीखुर्द 275
माछरा 212
रोहटा 175
परीक्षितगढ़ 104
मेरठ 29
मवाना 348
रजपुरा 177
कुल 2647