Alok Verma, JaunPur,UP,
कमीशन के लिए विद्युत शव दाह गृह बन्द कर दिया गया
जौनपुर। रामघाट श्मशान घाट पर नव निर्मित विद्युत शव दाह गृह कमीशन न मिलने के कारण चालू होने के बाद भी बन्द कर दिया गया है। जबकि राज्य मंत्री गिरीश यादव के प्रतिनिधि ने मार्च में इसके चालू होने की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। सूत्रों के अनुसार पूर्व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजबहादुर ने इसे चालू कर दिया था पर कमीशन न मिलने के कारण इसे बन्द कर दिया गया था।
जिला प्रशासन भी इस मामले को लेकर लीपा पोती कर रहा है। इस महामारी में इसे बन्द रखने का फैसला क्यों किया गया है? क्या प्रशासन या जिलाधिकारी इसका जवाब देंगे।
योगी जी से अनुरोध है कि वह इस मामले को अपने स्तर से देखें और इसे जल्द से जल्द चालू कर दे। जिस ठेकेदार ने इस कार्य को पूरा किया है उसे भी कुछ भुगतान किया गया है। बताया जाता है कि उक्त ठेकेदार भी मानसिक तनाव से ग्रस्त हो गए हैं।