यूपी : एक दिन में 329 संक्रमितों की मौत, 24 घंटे में 18125 कोरोना पॉजिटिव मिले

कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या में दिन पर दिन कमी देखने को मिल रही है। यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 329 और लोगों की मौत हो गई तथा 18125 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 329 और लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16372 हो गई है। 

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 18125 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके साथ प्रदेश में अब तक 15 लाख 63 हजार 238 मरीज संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 13 लाख 40 हजार 251 मरीज ठीक भी हो गए हैं। प्रसाद ने बताया कि पिछले 11 दिनों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के उपचाराधीन मामलों में एक लाख चार हजार की कमी आई है और राज्य में इस वक्त इस बीमारी से उबरने का प्रतिशत 85.7 हो गया है।

उन्होंने बताया कि गत 30 अप्रैल को प्रदेश में तीन लाख 10 हजार उपचाराधीन मामले थे जो अब घटकर दो लाख छह हजार 615 हो गए हैं। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में दो लाख 45 हजार से ज्यादा नमूनों की कोविड जांच की गई है। राज्य में अब तक चार करोड़ 36 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

वाराणसी में बुधवार को 332 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या 8785 हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से प्राप्त 5746 जांच परिणामों में 332 में वायरस की पुष्टि होने से जिले में उनकी मौजूदा संख्या 8785 है। संक्रमितों का इलाज यहां के विभिन्न अस्पतालों के अलावा संबंधित रोगियों के घरों पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 76 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए, जिनमें से 66 हजार से अधिक स्वस्थ हुए हो चुके हैं, जबकि 654 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *