सीतापुर : तेंदुवा दिखने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप

सीतापुर, रामपुर मथुरा अचानक तेंदुवा दिखने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप हांहाकार लगाकर भगाने की कोशिश में तेंदुए के हमले में तीन लोग घायल जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद

रिपोर्ट मोहम्मद कदीर सीतापुर

सीतापुर/रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के ग्राम ढखवा के भदेसर में सुबह सात बजे अचानक तेंदुवा दिखने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हांका लगाकर भगाने की कोशिश में तेंदुए के हमले में तीन लोग घायल भी हो चुके है,जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद है।

थाना क्षेत्र के भदेसर मजरे ढखवा के पड़ोस के एक खेत मे शौच जाते समय ग्रामीणों को एक अचानक एक तेंदुवा दिखाई दिया। शौच गए ग्रामीण ने हल्ला बोलकर गांववालों को सूचना दी। मौके पर भारी भीड़ को देखकर तेंदुवा गांव के पड़ोस में ही करीब 2 बीघे में लगे एक जंगल मे छिप गया। सैकड़ो ग्रामीणों ने उस जंगल को घेरकर हांका लगाकर तेंदुए को भगाने की कोशिश की,उसी समय छिपे बैठे तेंदुए ने अनूप 25 वर्ष पर हमला कर घायल कर दिया,

और उसी जंगल मे छिप गया। घायल अनूप को अस्पताल भेजकर इलाज करवाया गया। पुनः मौके पर एकत्र भारी भीड़ ने जंगल के किनारे से ईंट पत्थर फेंकना शुरू किया इसी बीच छिपे वैठे तेंदुए ने हमला कर कुलदीप व लवकुश के पीठ,पेट और हाथ पर हमला कर घायल कर दिया और पुनः जंगल मे छिप गया।

मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम ने बताया कि हम लोग आज दिन और रात भर यही रुकेंगे,यदि ये यहां से भाग जाता है तो ठीक अन्यथा पिंजरा मंगवाकर पकड़ने का प्रयास किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *