लॉकडाउन का मज़ाक बना दिया है
अलोक वर्मा, संवाददाता,जौनपुर।
जौनपुर।
बदलापुर पड़ाव स्थित सभी रेडीमेड कपड़ों की दुकानें खुली हुई है और चोरी छिपे दुकानदार लॉकडाउन तोड़कर कपड़े बेच रहे हैं।
पॉलीटेक्निक चौराहा स्थित शराब की दुकान और हालेंड हाल मॉडल शॉप से चोरी छिपे शराब बेची जा रही है। क्या प्रशासन को नहीं पता है?