लखनऊ. भदेवां,हिंदीनगर कॉलोनी पार्क में स्थित ट्रांसफार्मर पर तेज हवा के चलते पेड़ गिरने से हुए शॉट शर्किट के कारण भीषण आग लग गई.
आग इतनी भयानक थी की उसकी 15 से 20 फुट ऊँची उठती लपटों से पास में लगे किछ पेड़ भी बुरी तरह झुलस गए.
आनन फानन में मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधे-पौन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग पर काबू पाया. दमकल कर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत व जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.