जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव में निर्दलियों की होगी अहम भूमिका
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद जिला पंचायत सदस्य के पदों पर पार्टियों के समर्थित उम्मीदवारों की जीत के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है इससे अब जिलापंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव में इनकी अहम भूमिका होगी। समाजवादी पार्टी में नये उत्साह का संचार है तो भाजपा भी किसी से कम नहीं दिखाई देती क्योंकि दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों की जीत की संख्या में थोड़ा ही अंतर है, वहीं बसपा भी अपनी ताकत का एहसास करा दिया है लेकिन कांग्रेस पार्टी में कुछ खास नहीं दिखायी दिया। अब देखना है कि 75 जिला पंचायत अध्यक्ष व आठ सौ अधिक ब्लाक प्रमुख पदों पर किस पार्टी के प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज कर रहे हैं। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं इन चुनावों में बड़े पैमाने पर खरीद-फ्रोख्त न शुरू हो जाये।