सत्ताधारी मंत्री के भाई को प्रमाणपत्र देना हुआ तो सारे नियम कर दिए तार-तार

जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में दो दिन से अन्य प्रत्यासियो के साथ आने वालों को कोविड का पाठ पढ़ाते रहे साहब ।
लेकिन सत्ताधारी मंत्री के भाई को प्रमाणपत्र देना हुआ तो सारे नियम तार_तार कर दिए ।
एक साथ पांच लोगों के साथ फोटो सेशन करवाया और तो और आरओ के साथ उपजिलानिर्वाचन अधिकारी भी मास्क हटाकर शामिल हो गए ।
कही मंत्री जी नाराज न हो जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *