इन्द्रसेन वर्मा, संवाददाता, अवध केसरी, सीतापुर।
जिला सीतापुर के मिश्रिख थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ब्लॉक मिश्रिख में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रकिया पूर्ण होने के बाद अब 2 मई 2021 से मतगणना का कार्य भागवत मेमोरियल महाविद्यालय धरमापुर मिश्रिख में सुचारु रूप से चल रहा हैं। आज मतगणना का तीसरा दिन हैं ।
पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लघंन करते नज़र आयें मतगणना स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया जा रहा हैं । जिसकी वजह से लोगों के संक्रमित होने की अधिक सम्भावना हैं। साथ में आपको अवगत कराता हूँ कि अभी तक ब्लाॅक मिश्रिख के 71 पंचायतों में लगभग 80% पंचायतों का ही नतीज़ा घोषित किये जा सके हैं।