मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट के जरिए रोहित सरदाना के निधन पर शोक जताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार श्री रोहित सरदाना जी का निधन अत्यंत दुःखद है. वह जनपक्षीय पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शान्ति व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.
लखनऊ– मशहूर न्यूज ऐंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से वह कोरोना संक्रमित थे. हालांकि, उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई. उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश के कई नेताओं ने दुख जताया है. बताते चलें कि उन्होंने लंबे समय तक जी मीडिया में काम किया. फिलहाल, वह आज तक के साथ काम कर रहे थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट के जरिए रोहित सरदाना के निधन पर शोक जताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार श्री रोहित सरदाना जी का निधन अत्यंत दुःखद है. वह जनपक्षीय पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शान्ति व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.
लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे. 2018 में रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था.