उत्तर प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के स्कूल 20 मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्र घर से काम (वर्क फ्राम होम) करेंगे। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने जानकारी दी है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को भी घर से काम करने की अनुमति होगी।
इससे पहले स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद किया गया था। बेसिक शिक्षा परिषद के लगभग 1.60 लाख स्कूलों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अब 20 मई तक घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करेंगे। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने गुरुवार को सभी बीएसए को जारी आदेश में शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को विभागीय कार्य घर से करने की समयसीमा बढ़ा दी है। इससे पहले 19 अप्रैल के आदेश में सचिव ने 30 अप्रैल तक घर से काम की अनुमति दी थी। हालांकि सचिव ने स्पष्ट किया है कि जिला प्रशासन या सक्षम प्राधिकारी की ओर से परिषदीय शिक्षकों, शिक्षामित्रों या अनुदेशकों को दिए जाने वाले प्रशासकीय कार्य या दायित्व के लिए यथावश्यक उनकी तैनाती एवं शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा।