कोरोना आपदा के बीच राहत, आज से जोगबनी-कटिहार रेलखंड पर चलेंगी छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें

कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 13 महीनों से बंद बिहार के जोगबनी-कटिहार रेलखंड पर आज यानी सोमवार से यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। खास बात यह कि ये ट्रेनें केवल कुसियारगांव, अररिया कोर्ट, अररिया, सिमराहा, फारबिसगंज, बथनाहा व जोगबनी में रुकेगी। ट्रेनें चातर, हल्दिया बिहार, गोगिया पोठिया व ढोलबज्जा हॉल्ट पर नहीं रुकेंगी। हालांकि सात जोड़ी पैसेंजर ट्रेन वाले इस रेलखंड में सोमवार से तीन चरणों में यात्रियों के लिए छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा।

  
प्रथम चरण में सोमवार को कटिहार से 07545 तथा जोगबनी से 07546 के रूप में एक जोड़ी ट्रेन चलेगी।  दूसरे चरण में 27 अप्रैल से कटिहार से 07553 एवं 07555 तथा जोगबनी से 07554 एवं 07566 के रूप में दो जोड़ी ट्रेने गुजरेगी। इसके बाद तीसरे व अंतिम चरण में 29 अप्रैल से कटिहार से 07557, 07559 तथा 07561 तथा जोगबनी से 07558 ,07560 एवं 07562 के रूप में तीन जोड़ी ट्रेनें का परिचालन शुरू हो जाएगा।

इस प्रकार 29 अप्रैल से कुल 6 जोड़ी ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए चलनी शुरू हो जाएगी। रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों के परिचालन की घोषणा से एक लंबे अरसे से विराम पड़े स्टेशन परिसर पर रौनक दिखने लगी है। रेल यात्रियों के अलावा रेल परिचालन पर निर्भर अपनी जीविका चलाने वाले भेंडर, स्टॉल संचालक, कुली, रिक्शा- टोटो चालक आदि लोगों में भी खुशी देखी जा रही है।

इस संदर्भ में बिहार डेली पैसेंजर एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा, रेलवे कन्ज्यूमर्स फोरम के सदस्य विनोद सरावगी ने कहा कि ये सभी ट्रेनें डीएमयू स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। इसमें डिब्बों की कुल संख्या आठ होंगी। सबसे विशेष बात यह है कि यह सभी ट्रेनें अनारक्षित श्रेणी की होगी। परंतु इसमें किराया मेल एक्सप्रेस का देय होगा तथा सभी यात्रियों को कोविड:19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *