यूपी पंचायत चुनाव : तीसरे व चौथे चरण के प्रत्याशियों की भाजपा ने जारी की सूची

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को छह जिलों के 246 जिला पंचायत वार्डों के प्रत्याशियों की सूची जारी की। तीसरे चरण के शेष चार जिले बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद तथा शामली की सूची प्राथमिकता के आधार पर जारी की गई। चौथे चरण के दो जिले संभल और बहराइच के जिला पंचायत वार्डों के प्रत्याशियों की सूची भी घोषित की गई।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने बताया है कि इस सूची के साथ ही तीसरे चरण के सभी जिलों के जिला पंचायत वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। अब चौथे चरण के शेष बचे जिलों की सूची अगले एक दो दिनों में जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि पार्टी के कुछ पदाधिकारियों को कोरोना हो जाने के कारण इस बार सूची को अंतिम रूप देने के लिए कोई बड़ी बैठक नहीं की गई। बैठक में सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ही उपस्थित थे।

सोमवार को जारी सूची में बाराबंकी के 57 जिला पंचायत वार्ड, बहराइच के 63, मेरठ के 33, मुरादाबाद के 39, शामली के 19 तथा संभल के 35 वार्डों के लिए पार्टी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *